आठ सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के उमंगा प्रखंड कार्यालय परिसर में आठ सूत्री मांगों को लेकर स्वतंत्र सामाजिक कार्यकर्ता मोहन राम ने बुधवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। अनशनकारी के द्वारा जिन आठ सूत्री मांगों को लेकर अनशन शुरू किया गया है। उसमें हरलाखी थाना कांड संख्या 189/24 के सभी दोषीयों या यों कहें सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी अविलंब किए जाने। हरलाखी प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाने। प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में लगे बिजली के जर्जर तारों एवं खंभों, उपभोक्ता के खराब मीटर को बदले जाने। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहपुर आने जाने के लिए बच्चों को रास्ता नहीं होने के कारण आ रहे कठिना को देखते हुए विद्यालय के लिए रास्ता का व्यवस्था किए जाने, स्कूल आने के लिए बच्चो को लेकर रास्ता का निर्माण करवाया जाने। प्रत्येक भूमिहीन महादलित परिवार को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराए जाने। सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर अनशन शुरू कर दिया गया है। अनशनकारी मोहन राम ने इस मौके पर बताया है कि अफसरशाही, भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया। जिसमें उक्त आठ सूत्री मांगे शामिल है। जब तक मांगों को पुरा करने के लिए प्रयास नहीं किया जाएगा, तब तक अनिश्चितकालीन अनशन शुरू रहेगा। मौके पर राम सागर सादा, राजकुमार सादा, उपेंद्र सादा, हरि सादा, शिकेंदर सादा, लखेंद्र सादा, लखनदर सादा, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें