11 अगस्त को परामर्श दात्री समिति सदस्य सह एनडीए कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित की जाएगी!

SHARE:

प्रशान्त कुमार

बेगूसराय में परामर्शी समिति सदस्य सह एनडीए कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन 11 अगस्त को शहर के सिंघौल स्थित हर्ष गार्डन में किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु कुशवाहा और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है । कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक बैठक भी कार्यक्रम स्थल पर की गई जिसमें भाजपा और एनडीए के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने परामर्शी समिति बनाई है जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया गया है। भाजपा के निवर्तमान विधान पार्षद रजनीश कुमार के द्वारा परामर्शी समिति सदस्य कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया है । इसमें जिले भर के एनडीए के विधायक, विधान पार्षद और कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।

Join us on:

Leave a Comment