पंकज कुमार जहानाबाद ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार दिनांक 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले वर्ष के तृतीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज ब्रजेश कुमार ने जहानाबाद एवं अरवल जिले के न्यायिक पदाधिकारी के साथ आपने प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक अरवल जिले के न्यायिक पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जिला जज ने जहानाबाद एवं अरवल जिले के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जोर-शोर से करें अब तक चिन्हित किए गए मामले पर्याप्त नहीं है।इसके लिए तेज गति से कार्य करते हुए नोटिस के कार्यों में तेजी लानी होगी। कार्यालय लिपिक भी नोटिस जारी करने में गंभीरता पूर्वक कार्य करें।पारा विधिक स्वयंसेवक का सहयोग प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा नोटिस जारी करें प्रि सीटिंग के मामले में भी अभी तक अपेक्षा अनुरूप कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। इसमें न्यायिक पदाधिकारी रुचि लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रि सिटिंग करने का प्रयास करें। सचिव रणजीत कुमार ने आगे बतलाया कि न्यायालय में पारा विधिक स्वयंसेवक की प्रति नियुक्ति नोटिस बनाने के कार्य हेतु किया जा चुका है एवं पारा विधिक स्वयंसेवक के द्वारा नोटिस बनाने का कार्य भी की जा रही है। इस बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कौशलेंद्र कुमार शुक्ला ,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम आदित्य कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अंकित रंजन ,एवं आलोक कुमार, इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अरवल जिले के सभी न्यायिक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।




