रिपोर्ट- अमित कुमार!
बंगाल की घटना पर अजय आलोक ने कहा
तेजस्वी यादव की एक बुआ हैं ममता क्रूरता बनर्जी हैं।
तेजस्वी अपनी बुआ पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।
बारह घंटे तक क्रूरता बुआ मुँह नहीं खोली
चौदह अगस्त की रात पर पाँच हज़ार की भीड़ अस्पताल पर हमला करना एक गहरी साज़िश है
मामला सीबीआई को दिये जाने के बाद महिला डॉक्टर की हत्या का एनिमेशन्स मिटाने के उद्देश्य रात में हमला कराया गया है।
पाँच हज़ार में सिर्फ़ नौ लोग ही गिरफ्तार किये गये थे
हमारा सिधा आरोप है कि ममता उर्फ़ क्रूरता बनर्जी आपसे पश्चिम बंगाल नहीं संभल रहा है आपको तुरंत इस्तीफ़ा दे दिजीए।
महिला मुख्य मंत्री को महिला के प्रति संवेदना ज़्यादा रहती है लेकिन ये कुछ नहीं कर रही हैं।
राजद को अपराध पर बोलने का हक़ नहीं हैं
तेजस्वी यादव देखे हुए हैं कि हत्या, अपहरण सहित अन्य अपराध को नज़दीक से देखा है। उनको इसपर बोलने का हक़ नहीं है
सीबीआई को खोलने दिजीए बहुत बड़ा मामला सामने आयेगा। ममता दीदी किसको बचाने में लगी है




