नेहरू युवा केन्द्र, पटना द्वारा हर घर तिरंगा के अन्तर्गत रैली- जुलूस का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

मोकामा ( पटना) । हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जन भागीदारी से जन आंदोलन के तहत जनमानस में देशभक्ति की भावना का आह्वान करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र, पटना और स्वावलम्बन युवा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में मोकामा प्रखण्ड के विभिन्न गाँव और शहरों में विशाल तिरंगा यात्रा / रैली स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई। रैली में हर घर तिरंगा और भारत माता की जय का नारा बुलंद किया गया।
दूसरे तरफ युवाओं द्वारा मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा और विशाल रैली निकाली गई। युवगण हर घर तिरंगा और वन्देमातरम् का नारा बुलंद कर रहे थे।
इस दौरान युवाओं द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, गजाधर सिंह के आदमकद प्रतिमा की सफाई और माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया और आजादी के लडाई में उनके योगदान पर चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद् के सभापति नीलेश कुमार, स्वावलम्बन के सचिव, अनमोल कुमार, ग्राम मंगलम् के सचिव, भोला प्रसाद ( अधिवक्ता) आदि शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें