पीएचडी विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

पीएचडी विभाग के 34 वर्षीय चतुर्थवर्गीय कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत। परिजन हत्या की जता रहा है आशंका। इलाके में फैली सनसनी। देर शाम घर से था गायब। पुलिस जांच में जुटी।

सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पीएचडी विभाग में कार्यरत 34 वर्षीय चतुर्थवर्गीय कर्मी का शव पुलिस ने आज मंगलवार को पोखर किनारे से बरामद किया।शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।वहीं परिवार वालों ने हत्या की जता रही आशंका।घटना सहरसा जिले के बनगांव थानां अंतर्गत पड़री गांव वार्ड नं 6 की बतायी जा रही है।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी तफ्तीश में।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कर्मी की पहचान स्वर्गीय मनोज खां का पुत्र अजय ख़ाँ के रूप में हुई है।जिसकी उम्र तकरीबन 34 साल है और सहरसा के पीएचडी कार्यालय में चतुर्थवर्गीय के पद पर कार्यरत था।मृतक कर्मी जिले के बनगांव थानां क्षेत्र के पड़री गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।कर्मी अजय कुमार बीते कल शाम अपने कार्यालय से काम निपटाकर घर आया था साम में उसके बाद फिर घर से निकल गया था और तबसे गायब था।

BYTE :- मृतक का छोटाबभाई अमन कुमार।
BYTE :- बनगांव थानां में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी।

Leave a Comment

और पढ़ें