यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मंत्री हरि सहनी ने की मुलाक़ात!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

मिथिला परंपरा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पाग ,मखान और अंगवस्त्र मंत्री हरि सहनी ने अभिवादन किया
अयोध्या भदरसा स्थित पीड़िता बच्ची से मिलने के बाद मंत्री हरि सहनी मिले मुख्यमंत्री योगी से

पीड़िता का दोषी को योगी सरकार ने जेल में डालकर पीड़िता को न्याय दिलाया:-मंत्री हरि सहनी

पीड़िता का दोषी का सब सम्पत्ति होगा जब्त:-मंत्री हरि सहनी

बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ गठन हेतु हरि सहनी मिले मुख्यमंत्री योगी से

बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी के निजी सहायक संजीव भगत ने बताया कि बीते दिनों अयोध्या जिले के भदरसा गाँव में 12 साल की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची से बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री हरि सहनी मिलने उसके गांव भदरसा पहुँचे ।वहाँ पहुँच कर उन्होंने पीड़िता के माँ से मिल कर कुशल क्षेम जाना और सभी जानकारी पर्याप्त की और हरसंभव भरोसा दिलाया व आर्थिक मदद की।
पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पीड़ित बच्ची से मिलने के बाद बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित लोक भवन में मिलकर पीड़ित बच्ची की सभी वस्तु स्थिति से अवगत कराया ।
जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने कहा दोषी पर सभी करवाई हो चुकी है और भी कई स्तर पर जांच चल रही है ।दोषी को कंही का भी नही छोड़ा जाएगा और पीड़ित बच्ची को न्याय और सरकार की ओर से हर सम्भव मदद करेगी।
मंत्री हरि सहनी ने अति पिछड़ा समाज की बेटी को न्याय दिलाने हेतु बिहार के पूरे निषाद समाज की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग और अंगवस्त्र,मखान के माला से अभिवादन किया एवं माँ जानकी की धरती पर आने का न्योता दिया।
मंत्री हरि सहनी ने मुख्यमंत्री योगी जी से एक आग्रह करते हुए कहा हमारे बिहार प्रांत में निषाद समाज के लोगों को भारतीय जनता पार्टी के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु बिहार भाजपा द्वारा प्रांत तथा जिला स्तर पर मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ की संरचना कर निषाद समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास किया गया है।जो कि संगठन के लिए हितकारी सिद्ध हो रही है।

मान्यवर से निवेदन है कि उत्तर प्रदेश में भी प्रान्त तथा जिला स्तर पर मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ की संरचना की जाएगी तो भारतीय जनता पार्टी के लिए हितकारी सिद्ध होगा ।

पीड़ित बच्ची से मिलकर मंत्री हरि सहनी ने कहा यह दुनिया का सबसे बड़ा जघन्य अपराध है ।इसकी क्षमा नहीं है और अपराधी को जीने का कोई हक नही है।ये सपा के द्वारा पोषित गुंडे हमेशा गरीबों और असहाय का प्रताड़ित किया है।इसलिए उत्तरप्रदेश की जनता ने पूर्ण बहुमत की डबल इंजन की योगी सरकार प्रदेश में स्थापित किया है।

संजीव भगत
निजी सहायक

Leave a Comment

और पढ़ें