प्रखंड विकास पदाधिकारी ने फाइलेरिया की दवा खाकर व खिलाकर फाइलेरिया मुक्त अभियान का किया शुरुआत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अरविंद कुमार

समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र में आज 10 अगस्त 2024 को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आकांक्षी प्रखंड खानपुर में सर्वजन दवा अभियान चलाया गया,जिसकी शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विजय कुमार चंद्रा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नीतीश कुमार सिंह ने एक साथ दवा खाकर किया।इसमें तीन प्रकार की दवाइयां 2 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु के लोगों को खिलानी है,और उनकी लंबाई और वजन के अनुसार दवाई का डोज निर्धारित किया गया है। इसमें अधिकतम चार गोली इवरमेक्टिन, तीन गोली DEC तथा एक गोली एल्बेंडाजोल का खिलाना है जिसकी शुरुआत दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत में दुर्गा मंदिर के पास की गई।जिसमें सबसे पहले दवा की डोज प्रखंड विकास पदाधिकारी और दूसरी दवा की डोज प्रभावित चिकित्सा पदाधिकारी ने लेकर किया मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन राकेश रंजन,आशा फैसिलिटेटर रेणु कुमारी,आशा नारायणी शिव प्रिया,आशा सुनैना देवी,एएनएम पूनम कुमारी के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद थे।खैरी पंचायत में इस अभियान की शुरुआत नगर आयुक्त प्रतिनिधि ने की वहीं श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत में अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने स्वयं दवा खाकर किया।

Leave a Comment

और पढ़ें