नाव हादसा:- बीस लोग थे सवार, दो लापता, एसडीआरएफ कर रही तलाश!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट-विक्रम कुमार/खगड़िया

खगङिया के मानसी थाना क्षेत्र के खिरनिया घाट पर बागमती नदी में हुए नाव हादसा के बाद एसडीआरफ की टीम घटनास्थल पर पहूंच कर नदी में लापता दो लोगो  की खोजबीन कर रही है। एसडीआरफ की चार टीम  लगातार नदी में खोजबीन कर रही बै लेकिन अभी तक शव नही बरामद  हो फका है।बताया जा रहा है की दो लोग लापता अमला देवी जिसका उम्र  55 साल है और गोपाल कुमार जिसका उम्र 16 है। नाव पर कुल बीस से अधिक लोग सबार थे और तेज करंट आने के कारण नाव पोल के खंभे सै टकरा गई जिसके कारण अनियंत्रित होकर नाव नदी में पलट गई। स्थानीय लोगो के द्वारा  दुसरे नाव  से रे सक्यु करके सभी को नदी से बाबर निकाला गया।।सभी लोग नाव पर सबार होकर  पशु चारा लाने और परवल तोङने के लिए दियरा जा रहे थे। ये लोग हमेशा खेती बारी के लिए नाव से हीं जाया करते थे. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शीयो  की माने तो नाव अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई और इसके बाद नाव नदी में पलट गई. वहीं मानसी अंचलधिकारी की माने तो एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर  शव की तलाश कर रही है.
Byte
मनोहर यादव, राजद जिलाध्यक्ष।
मोहम्मद फिरोज, स्थानीय।
मोहम्मद आबिर हुसैन, सीओ मानसी।

Leave a Comment

और पढ़ें