संवाददाता :- विकास कुमार!
8 वर्षीय बच्ची की शर्प काटने से हुई मौत।परिवार में मचा कोहराम। परिजन डॉ पर लापरवाही का लगाया आरोप। घण्टों शव को सदर अस्पताल में रखकर किया नारेबाजी।
सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बीते देर रात शनिवार को एक 8 वर्षीय बच्ची को सांप काट लिया।आनन फानन में परिजन बच्ची को लेकर आया सदर अस्पताल जहाँ बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी।वहीं परिजन डॉ पर लापरवाही का लगा रहा है आरोप।वहीं अक्रोषित परिजन बच्ची के शव को सदर अस्पताल में रखकर डॉ के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन।
मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्ची का नाम सोनाक्षी कुमारी है जिसकी उम्र 8 साल है और सदर थाना क्षेत्र के कहरा गांव वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं मृत बच्ची के चाचा रंजेश यादव की माने तो कल बीते साढ़े 9 बजे रात में बच्ची को सांप काट लिया ।उसके बाद बच्ची को लेकर सदर अस्पताल लाये जहाँ डॉ ने बच्ची को देखकर बाहर कर दिया और बोला रुकिए थोड़ा देर।उसी दौरान डॉ की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हो गयी।हम मांग करते हैं प्रशासन से बच्ची के परिजन को मुआवजा दें और डॉ पर कानूनी कार्रवाई हो।