रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना/ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को नेहरू युवा केन्द्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के जिला युवा पदाधिकारी पामिर सिंह ने युवा मण्डल के सदस्यों के साथ बैठक किए बैठक में उन्होंने कहा कि पटना जिला के वासियों को फाइलेरिया बीमारी से सुरक्षित रखने और बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10 अगस्त 2024 से किया जा रहा है
सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम(आईडीए/एमडीए) का आयोजन किया जा रहा है फाइलेरिया मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला एक गंभीर संक्रामक बीमारी है,जिसे आमतौर पर हाँथी पांव भी कहा जाता है कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में फाइलेरिया से संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया के प्रमुख लक्षण हाथ और पैर या हाइड्रोसील(अण्डकोष) में सूजन का होना होता है दवा लोगों को फाइलेरिया संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए आशा कार्यकर्ताओ,आंगनबाड़ी सेविका द्वारा लोगों को घर- घर जाकर अपनी उपस्थिति में डीईसी, एल्बेंडाजोल व आइवरमेक्टिन की दवा खिलाई जाएगी ध्यान रखने योग्य जानकारी खाली पेट दवा का सेवन नहीं किया जाता है
दवा स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ही खाना जरूरी है।
एल्बेंडाजोल की गोली चबाकर खाना है
फाइलेरिया से सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों के आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दे अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ सफाई के लिए जागरूक करें
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम सभी लोगों को (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमार व्यक्तियों को छोड़कर) फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाती है।
दवा सेवन के उपरांत किसी को मिचली या चक्कर की शिकायत होती है तो घबराए नही इसका अर्थ है कि शरीर में फाइलेरिया परजीवी थे जिन्हें दवा खत्म कर रही है साथ ही उन्होंने बैठक में पटना जिले के सभी युवा मण्डल के सदस्यों को निर्देश दिए कि इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे।




