मुजफ्फरपुर में रिल्स बनाने का होर : हाईवे पर बाइक सवार युवती का खतरनाक स्टंट, क्या लगेगा जुर्माना?

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में इन दिनो रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालना आम बात हो चुका है, लेकिन लोग भूल जाते है की रील्स बनाने के चक्कर में कई बार बुरे फंस जाते है या खुद को चोट पहुंचा बैठते है, इन दिनो मुजफ्फरपुर में एक और रीलस तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है की एक युवती हाइवे पर अपने पुरुष मित्र के साथ बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो रील्स सोशल मीडिया पर, वायरल हो रहा है. युवती ने रील्स बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है, रीलस के वीडियो के बैक ग्राउंड में गाना चल रहा है, युवती का पुरुष मित्र बाइक चला रहा है और वह खुद पीछे चलती बाइक पर खड़ी होकर डांस करते दिख रही है। दूसरे वीडियो में युवती हाथ छोड़कर बाइक चलाते हुए दिख रही और बैक ग्राउंड में गाना चल रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नही करते है. लेकिन क्या वीडियो वायरल होने के बाद अलग-अलग धाराओं में चालान काटा जाएगा. ताकि इस तरह से रीलस बनाने वालो के अंदर कानून का भय रहे.

बता दें कि पूर्व में भी इसी युवती का एक वीडियो वायरल होने की बात सामने आ रही है, जिसके बाद पुलिस ने उससे माफी वाला वीडियो बनवाया था, जिसमें युवती और उसका दोस्त यह कह रहे थे कि आगे इस तरह कानून तोड़ता हुआ कोई रील्स या वीडियो नहीं बनाएंगे. लेकिन फिर हाईवे पर रीलस बनाकर सोशल मीडिया पर डालने कही न कही कानून के नियमो की अनदेखा करना है, NH पर बड़े छोटे वाहनों की लगातार आवागमन रहता है ऐसे में खुले हाईवे पर बाइक के साथ स्टंट कर वीडियो बनाना खुद को भी खतरा में डालना और दूसरे की भी जिंदगी को खतरा में डालना हो सकता है.

Join us on:

Leave a Comment