संवाददाता :- विकास कुमार!
नवहट्टा लूट मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। सहरसा में साइबर डीएसपी ने दी जानकारी। देसी कट्टा सहित जिंदा कारतूस बरामद।
:- सहरसा जिले के नवहट्टा थानां क्षेत्र अंतर्गत मछली बाजार के पास आज अपराधियों ने एक व्यक्ति को हथियार दिखाकर 12 हजार लूट की घटना को अंजाम देकर मौके वारदात से फरार हो गया था। जिसको लेकर नवहट्टा थानां में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा नवहट्टा थानां में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।इसी मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया।और लूट कांड में शामिल दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।साइबर डीएसपी अजित कुमार सदर थाना में आज प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
प्रेसवार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया की आज सुबह में नवहट्टा थानां को सूचना मिली कि एक व्यक्ति से अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मछली बाजार के पास 12 हजार रुपया लूट लिया।सूचना मिलते ही नवहट्टा थानां अध्य्क्ष सशत्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के सिसिटीवी और मानवीय सूचना के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की।इसी क्रम में सिसिटीवी को खंगाला गया और आसपास के लोगों से पता चला की मोहम्मद करीम नामक व्यक्ति और उसके साथी दिलखुश नामक व्यक्ति को इस क्षेत्र में देखा गया है और पहले भी ये घटना कर चुका है।उसके बाद तकनीकी सहायता और मानवीय सूचना के आधार पर पता चला की यह व्यक्ति खदीयाहि के पास देखा गया ।उसके बाद नवहट्टा थानां अध्य्क्ष सशस्त्र बल के साथ खदीयाहि के पास पहुंचा और मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त को पकड़ा।पकड़ाए अभियुक्त के पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा,1 जिंदा कारतूस,1 मोबाइल,1 मोटरसाइकिल और 3000 नगद बरामद किया ।उन्होंने ये भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में एक का नाम मोहम्मद करीम पिता मोहम्मद बसीर,है जो नवहट्टा का ही रहने वाला है वहीं दूसरे अभुयुक्त का नाम दिलखुश कुमार पिता उमेश पासवान है जो सिसई गांव थानां सहरसा का रहने वाला है।दोनो अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
BYTE :- साइबर डीएसपी अजित कुमार।




