पंकज कुमार जहानाबाद ।
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन शराब तस्कर अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं पटना जहानाबाद सीमा पर स्थित मसौढ़ी थाना के नदौल के समीप से पुलिस ने भारी मात्रा में स्कॉर्पियो से अंग्रेजी शराब की बोतले एवं बियर का कैन बरामद किया है ।दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।
112 नंबर की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर गुरूवार को एनएच-22 स्थित थाना के लालाबीगहा मोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पीछा कर एक स्कार्पियों से 375 मिली के 982 बोतल विदेशी शराब और बीयर बरामद किया। साथ ही कार समेत चालक व एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। इधर पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूदताछ कर रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को दोपहर 112 नंबर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गया की ओर से एक स्कार्पियों में शराब की एक बडी खेप पटना ले जा जाई जा रही है। सूचना के आलोक में पुलिस टीम जैसे ही एनएच-22 स्थित थाना के नदौल के पास पहुंची उसे देख स्कार्पियो का चालक वाहन समेत भागने लगा। पुलिस ने उसका पीदा कर स्कार्पियो को गोपाल मठिया व लालाबीगहा मोड के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पकड लिया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने वाहन से 375 मिली के 982 बोतल अंग्रेजी शराब व बीयर व कार बरामद किया। साथ ही कार के चालक सह रामकृष्णानगर(पटना) थाना के ब्रह्मपुर निवासी किशोरी प्रसाद के पुत्र अरविंद कुमार और पटना के कंकडबाग स्थित कॉलनी मोड निवासी श्याम चौहान के पुत्र अयती कुमार को गिरफ्तार कर लिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस को उसने बरामद शराब ओर बीयर, कार व गिरफ्तार आरोपितों को सौंप दिया। बरामद शराब में 375 मिली के नौ बोतल इंपेरियल ब्लू, 315 बोतल रॉयल चैलेंज, 105 बोतल स्टेर्लिंग रिजर्व, 165 बोतल मेकडेबल नंबर वन व 388 बोतल किंगफिशर बीयर शामिल है। बाजार में इसकी कीमत करीब नौ लाख रूपये आंकी जाती है। गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वे झारखंड से शराब व बीयर लेकर पटना के रामकृष्णानगर थाना के जगनपुरा में किसी को डिलेवरी करने जा रहे थे। गिरफ्तार चालक अरविंद कुमार ने बताया कि वह पहली बार शराब की डिलीवरी करने जा रहा था। इधर गिरफ्तार अयती कुमार ने बताया कि उसे शराब की डिलीवरी करने पर दो हजार रूपये मिलता है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही थी। छापेमारी टीम में 112 नंबर के एएसआई असलम कुरैशी और शंभू चौधरी , चालक मनीष कुमार, पुलिसकर्मी वर्षा कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।




