रिपोर्ट-विक्रम कुमार
खगड़िया के परबता थाना क्षेत्र के चन्द्रकमल बिबाह भवन में सिपाही भर्ती परीक्षा देने बाले नब्बे से अधिक परीक्षार्थी परबता के चन्द्रकमल बिबाह भवन में जमा होने की सुचना पर छापेमारी की। परबता की थाना पुलिस बिबाह भवन पहूंच कर देखा की सभी परीक्षार्थी सिपाही भर्ती परीक्षा के तैयारी कर रहे है। मधेपुरा कटिहार,पूर्णिया, भागलपुर सहित कई कई जिले के परीक्षार्थी एक साथ जमा है।। बिबाह भवन से पुलिस ने कई ओएमआर सीट और आनसर सीट भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने सभी सिपाही भर्ती के परीक्षार्थी को खगड़िया के बिभिन्न परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए भेज दिया है। पूछताछ के दौरान कई लोगो ने कुछ स्पष्ट नही बताया की वह क्यो जमा हुए थे। लेकिन सतर हजार रुपये में आनसर आने की बात को बताया। हलाॅकी पुलिस पुरे मामले को फर्जीवाङा बता रही है।ऐसे में अब परीक्षा के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की जो आनसर सीट पुलिस ने बरामद किया है वह आनसर सीट सही है या गलत।लेकिन जिस तरह से कई जिले के परीक्षार्थी को एक बिबाह भवन में जूटे थे यह पुरा जांच का बिषय है।
BYTE
प्रिंस कुमार,स्थानीय शिक्षक।
शंभु कुमार, अभिभावक।
