:- रागिनी शर्मा !
बाढ़ अनुमंडल के नए बने सभागार में आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस को किस तरह से कोरोना काल में मनाया जाए इसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार के साथ अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी , समाजसेवी, नेता एवं गणमान्य लोगों के साथ विभिन्न नेटवर्क के लिए कार्य करने वाले पत्रकार भी सम्मिलित हुए ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर के बुद्धिजीवियों के साथ अधिकारी के रूप में निबंधन पदाधिकारी डीसीएलआर अंचलाधिकारी जेल सुपरिटेंडेंट चिकित्सा पदाधिकारी के समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि सरकारी निर्देश के अनुसार इस बार 15 अगस्त बिल्कुल सादे समारोह के बीच मनाया जाएगा। कोरोना गाइडलाइंस का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा और इसलिये किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा ।
शहर के बुद्धिजीवी लोगों ने भी अपनी राय रखी। सभी लोगों ने सहमति पूर्वक कहा कि कोरोना काल में भीड़ नहीं लगानी है , बल्कि जितना संभव हो सके सादे समारोह का आयोजन कर इस बार के स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाना चाहिए!