Search
Close this search box.

चीनी मिल के गन्ना विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातर किसानो को गन्ने में लग रहे लाल सड़न रोग से बचाव के लिए प्रेरित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार

मोतीहारी के सुगौली चीनी मिल के गन्ना विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातर किसानो को गन्ने में लग रहे लाल सड़न रोग से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है।साथ ही फोलियर स्प्रे तथा गन्ने को गिरने से बचाने के लिए गन्ना बंधाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें रसायनिक फफुंदनाशी का स्प्रे करने के लिए किसान भाईयों को सलाह दि जा रही है,
विश्वस्त सूत्रों ने बताया की चीनी मिल का गन्ना विभाग गन्ने की जड़ों में जैविक उर्वरक के साथ साथ ट्रैकोडरमा, पी एस बी , रायजोबियम कल्चर इत्यादि का इस्तेमाल करने की सलाह सभी किसान भाईयों को दे रहा है।यह कार्यक्रम चीनी मिल द्वारा गांव गांव जाकर लगातर किया जा रहा है।ताकि इस बार आई बाढ के बाद गन्ने की सेहत को सुधारा जा सके ।

Leave a Comment

और पढ़ें