मोकामा आरपीएफ ने मानव तस्कर मो. हसमत को दबोचा 8 दलित बच्चे सकुशल बरामद!

SHARE:

:- रागिनी शर्मा!

बीती रात मोकामा आरपीएफ ने मोहम्मद हसमत नामक एक मानव तस्कर को प्लेटफार्म नम्बर 3 से दबोच लिया। इसके साथ आठ छोटे छोटे नाबालिग बच्चे भी सकुशल बरामद कर लिये गये।
सभी बच्चों को पटना चाइल्ड हेल्पलाइन भेजा गया है जहां से इन्हें वापस घर भेजा जायेगा।
सब इंस्पेक्टर अरविंद राम और उनकी टीम ने डरे सहमे बच्चे को देखा तो उन्हें शक हुआ, और पूछताछ के क्रम में सारा मामला स्पष्ट हो गया।
सभी बच्चे खगड़िया जिले के मरकाही थानाक्षेत्र के निवासी हैं। वहीं तस्कर मोहम्मद असमत बेगुसराय के मुफस्सिल थानाक्षेत्र का निवासी है।
पुलिस इसके पूरे नेक्सस का पता लगाने में जुटी है।
वहीं आरपीएफ ने अग्रेतर कार्रवाई हेतु मानव तस्कर को मोकामा जीआरपी के हवाले कर दिया है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें