:- अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट
(फतुहा): इस वक्त की एक बड़ी खबर पटना से सटे फतुहा से निकलकर सामने आ रही है जहाँ गंगा स्नान के दौरान चार किशोरी गंगा नदी में स्नान के दौरान बह गई, जिसके बाद आस – पास के लोगों के लोगों की मदद से तीन बच्चियों को बचा लिया गया है. हालांकि, एक बच्ची की खोज अभी भी जारी है. मामला फतुहा के कटैया घाट का है, जहाँ सावन की पहली सोमवारी को लेकर बांकीपुर मुहल्ले की चार किशोरी सीमा, गुड़िया, दूर्गा और किशू गंगा स्नान के लिए कटैया घाट पहुंची थी। चारों आपस में हाथ पकड़कर स्नान कर रही थी इसी दरमियान गंगा की तेज धार होने के कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया और सभी तेज धार में बह गए। चारों किशोरियों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था।
आसपास के ग्रामीणों ने जब सभी को डूबता देखा तो पानी में कूदकर और बाल के सहारे तीन किशोरियों सीमा, दुर्गा और किशू को तो बचा लिया जबकि किशू कुमारी को बचा नहीं सके और वह गंगा की तेज धार में डूब गई। डूबी हुई किशोरी की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के बांकीपुर मुहल्ले के संजीत साहू की 16 वर्षीय पुत्री किशु कुमारी है। काफी खोजबीन करने पर भी डूबी हुई किशोरी का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। वही घटना की खबर मिलते ही फतुहा थाना के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और अपने वरीय अधिकारियों को सूचित किए। शव बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया, सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने डूबी किशोरी को खोजने में जुट चुकी है. वही पटना ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने इस घटना पर चिंता जताते हुए सभी लोगों से अपील किया कि सावधानी के साथ स्नान और अपनी सुरक्षा करें। तेज धारा में कभी भी स्नान न करें। घाटों पर लगाएं गए बैरिकेडिंग को ध्यान में रखकर ही स्नान करें और सुरक्षित रहें।