रिपोर्ट- अवधेश कुमार
गोपालगंज : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के बाद सूर्खियों में आया गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई का बिहार कनेक्शन सामने आया है….लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो शूटरों को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लोक के चार पिस्टल बरामद किया गया है….
यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर नागालैंड की बस से पकड़े गये दोनों शूटर मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहें थें…. किसकी सुपारी लेकर पहुंचे थे लॉरेंस विश्नोई शूटर, इस रिपोर्ट में देखिए…..
–पुलिस की कस्टडी में काले नकाब लगाकर खड़े इन अपराधियों के बारे में जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे….पुलिस कस्टडी में खड़े ये दाेनों कुख्यात शूटर हैं, जो तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई के लिए काम करते थें….बिहार के मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नागालैंड की बस से जा रहें थे, लेकिन गोपालगंज पुलिस ने इन अपराधियों के प्लान का नाकाम करते हुए यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया…..
गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान राजस्थान के अजमेर जिला के बंगलिश वाश थाने के केशरपुरा निवासी पप्पू सिंह का पुत्र कमल राव और बिहार के मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाने के बोवारी गांव निवासी सुनील कुमार का पुत्र संतनु शिवम के रूप में किया गया है….सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसटीएफ और एसओजी के साथ कुचायकोट थाने की पुलिस ने नागालैंड की से बलथरी चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया है….पूछताछ में दोनों अपराधियों ने गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई के लिए काम करने की बात कबूल किया है….
-एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक दोनों अपराधियों ने मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में अपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी किया था….जिस ग्लोक पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया है, उसे आमतौर पर भारत में आइपीएस अधिकारी को इस्तेमाल करने के लिए मिलता है….ऑस्ट्रिया निर्मित से पिस्टल कैसे पहुंचा, इनके गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं, पुलिस टीम जांच कर छापेमारी करने में जुटी हुई है….अभिनेता सलमान खान के घर पर हुए फायरिंग में इनकी भूमिका क्या है, इसकी भी जांच चल रही है…क्योंकि इसके पूर्व में लॉरेंस विश्नोई के सदस्यों को मोतिहारी से पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिन्होंने अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग किया था….
गोपालगंज में इसके पहले लॉरेंस विश्नोई गैंग का कई व्यसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में नाम आ चुका है….बिहार में लॉरेंस विश्नोई के बढ़ती सक्रियता ने पुलिस की नींद उड़ा दी है….हालांकि गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो शूटरों की गिरफ्तारी के बाद यूपी के अजमेर और बिहार के मोतिहारी व मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में छापेमारी तेज कर दी है….पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता मिलेगी…
जानें कब-कब मांगी गयी लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी
29 दिसंबर 2021 : हथुआ के रानी मैरिज हाल के मालिक के घर के बाहर फायरिंग कर उनसे दस लाख की लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
12 फरवरी 2022 : हथुआ बाजार के प्रसिद्ध संध्या स्वीट हाउस की दुकान के सामने फायरिंग कर पचास लाख की रंगदारी संध्या स्वीट हाउस के मालिक से लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर मांगी गई थी.
23 फरवरी 2022 : मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ मोड़ स्थित न्यू बाबा मेडिकल हॉल के मालिक उमेश गिरी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. मामले में थाने में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.