रिपोर्ट- सुमित कुमार!
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आज मुंगेर जिला सीमा प्रारंभ असरगंज प्रखंड के कमराय के पास प्रंडलीय आयुक्त संजय कुमार ने फीता काटकर एव दीप प्रज्वलित कर किया ।इस मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एसपी सैयद इमरान मसूद सिविल सर्जन विनोद कुमार सिन्हा मौजूद थे।इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कमराय स्थित स्वास्थ शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार ने कहा की मुंगेर जिला अंतर्गत 26 किलो मीटर कांवरिया पथ पर सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था की गई । 13 स्वास्थ शिविर कच्ची कांवरिया पथ पर लगाए गए साथ ही जगह जगह पर पीएचडी विभाग द्वारा निशुल्क शोचलाय , शुद्ध पेयजल के साथ दो सिटी टेंट का निर्माण किया गया । उन्होंने बताया की 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ पर पीएचडी विभाग द्वारा 343 चापाकल लगाया गया जिसमे 127 चापाकाल कांवरिया पथ साथ ही 9 झरना,9 यूवी फिल्टर के साथ 17 चेंजिंग रूम बनाए गए है। उन्होंने कहा की कच्ची कांवरिया पर जिला प्रशासन द्वारा पूरी व्यस्था की गई है।
बाइट संजय कुमार प्रमंडलीय आयुक्त
बाइट अवनीश कुनार सिंह जिलाधिकारी
बाइट। सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर