रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी मधवापुर के जिम्मेवारी के इलाके में वाह्य सीमा चौकी मधवापुर के जवानों द्वारा चैक पोस्ट ड्यूटी के दौरान की गई कार्रवाई में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 295/2 के नजदीक “नो मैन्स लैंड” से 3 मीटर भारतीय क्षेत्र की तरफ, बाइक द्वारा भारत से नेपाल ले जाई जा रही विभिन्न तरहों की कॉस्मेटिक सामग्री के साथ एक तस्कर, प्रहलाद कुमार यादव, गांव मटिहानी, थाना मटिहानी, जिला महोत्तरी (नेपाल) को कब्जे में लेते हुए सभु सामानों को जब्त कर लिया गया है।
जब्त की गई कॉस्मेटिक सामग्री, बरामद बाइक और गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय पीपरोंन को सुपुर्द कर दिया गया है ।
भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया है कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयास किया जा रहा है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके । साथ ही साथ देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा वे सभी प्रयास किया जा रहा है।