रिपोर्ट- रवि वर्मा!
– रोहतास जिले के डेहरी पुलिस ने लूट गए ट्रक के मूंग बरामद करते हुए चालक समेत दो लुटेरे को गिरफ्तार किया है।
एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि 20 जुलाई को गया से दिल्ली जाने के दौरान डिहरी में मूंग लोड एक ट्रक को लूटने की मामला सामने आया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की।
जहां लूट के साजिश रचने वाला ट्रक चालक रोशन कुमार समेत एक अन्य लुटेरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी गया जिले के बताए गए हैं। बताया गया कि ट्रक पर सवार खलासी को नशे के दवा पिलाकर ट्रक से लूटपाट की घटना को अंजाम दी गई थी। जिसमें पुलिस ने खुलासा करते हुए लूट गए मूंग बरामद कर लिया है। साथ ही दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
विजुअल
गिरफ्तार आरोपी
बाईट – शुभांक मिश्रा, एएसपी