Search
Close this search box.

4 दिन से लगातार हो रही है बारिश ,बाढ़ का पानी घुसा घरों में!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालंदा से ऋषिकेश

पिछले 4 दिनों से झमाझम बारिश के कारण झारखंड राज्य से छोड़े गए पानी का असर पंचाने नदी पर दिख रहा है। तभी तो पंचाने नदी का जलस्तर काफी उफान पर है। पंचाने नदी में आए उफान के कारण रहुई प्रखंड के धूल चंद्रपुर गांव के दर्जनों घरों में पंचाने नदी का पानी घुस गया है। दुल्चन्दपुर गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि कई लोगों को बाढ़ जैसी त्रासदी को देखते हुए सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और एहतियातन कई घरों को खाली भी करवाया गया है। बाढ़ जैसी त्रासदी झेल रहे दुलचंद्रपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि हर साल इसी तरह से पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ने से हम लोग बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं । अभी तक इस से निपटने के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। बाढ़ की चपेट में आए कई ग्रामीण रिंकी देवी,पूनम देवी ने बताया कि पिछले 24 घंटे से इनके घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिसके कारण इनके ऊपर खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रशासन के द्वारा भी खाने-पीने की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ बिहारशरीफ दल बल के साथ कई इलाकों का औचक निरीक्षण भी किया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जदयू नेताओं का एक जत्था और हवनपूरा पंचायत मुखिया के द्वारा दूल्चंद्पुर गांव का निरीक्षण किया। दुलचंदपुर गांव में कुछ महीने पहले ही लाखों रुपए की लागत से नई सड़क का निर्माण किया गया था वह सड़क भी बाढ़ की चपेट में आने से सड़क में कटाव होना शुरू हो चुका है। पहियारा बांध टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान हवनपूरा पंचायत में हुआ है जहां किसान के साथ-साथ पंचायत के ग्रामीण भी पूरी तरह से त्रस्त है पानी घरों में घुसने के कारण खाने पीने की चीजों से लेकर घर में रखे अन्य सामान भी पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। अब इनके ऊपर खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। यही कारण है कि ग्रामीणों ने अब स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। फिलहाल इन लोगों को 1 सप्ताह तक इस बार से छुटकारा नहीं मिलने वाला है कई घरों के लोग तो अपने घरों से पानी भी निकालते नजर आए।

Leave a Comment

और पढ़ें