Search
Close this search box.

तुरकौलिया प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क पर दो महीनों से जमा है पानी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मोतिहारी से अरविंद!

-यह सड़क पीएचसी, थाना, प्रखंड व अंचल कार्यालय जाता है!

लोगों को आने जाने में हो रही है परेशानी!

खबर मोतिहारी के तुरकौलिया से है जहां तुरकौलिया प्रखंड के तुरकौलिया स्कूल चौक से हॉस्पिटल थाना व प्रखंड मुख्यालय जाने वाले मुख्या सड़क पर जल जमाव से करीब 2 माह से आवगमन बाधित है करीब घुटने भर पानी 50 – 60 फिट सड़क पर फैला हुआ है

जिससे लोगो को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ग्रमीणो ने बताया कि जल जमाव लगभग दो महीनों से है
इस रोड से प्रखंड मुख्यालय के कई अधिकारियों का आना जाना रहता है लेकिन कई इस पर ध्यान नही देता है

लोगों का कहना था कि पानी निकासी का साधन नही होने से सड़क पर हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जल जमाव के कारण सड़क भी जर्जर हो गया है. जर्जर होने से करीब आधादर्जन बाइक सवार गिरकर जख्मी हो चुके हैं.

दो माह से हुई जलजमाव से अजीज होकर दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर लगे पानी में खड़ा होकर प्रसाशन के विरुद्ध नारेबाजी किया . लोगों ने प्रसाशन से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करने का गुहार लगाया है. जिससे आवागमन शुचारु रूप से हो सके. पानी निकासी नही होने से सड़क के साथ साथ कई घरों में पानी भी घुस जाता है. बिरोध प्रदर्शन करने वालो में रोहित कुमार, रमेश पटेल, अवधेश पटेल, रविंद्र शर्मा, सोनू पटेल, शबनम खातून, अभिषेक कुमार, जाकिर हुसैन, श्रीपति देवी, सुशीला देवी, तबराज़ आलम, अजय प्रसाद, बिरजु पटेल, संतोष प्रसाद, रेहान आलम आदि ग्रामीण व राहगीर मौजूद थे.

Leave a Comment

और पढ़ें