Search
Close this search box.

अपराधियों ने 70 हजार रूपये की लूट कांड को दिया अंजाम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धीरज शर्मा भागलपुर


आरोहण फिनांसियल प्राइवेट लिमिटेड के थे फील्ड कर्मचारी !

मधुसूदनपुर ओपी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह से विफल हो रही है।पुलिस की नाकामी के वजह से अपराधी क्षेत्र में बेलगाम हो गए है।अपराधी लगातार इलाके में हत्या,लूट,छिनतई समेत कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है।पूरा मामला मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र का है जहां आज अज्ञात बदमाशों ने रामपुर खुर्द गांव के राजपूत टोला व मुसहरी टोला के बीच आरोहण फिनांसियल प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड कर्मचारी मिथलेश कुमार केशरी से पांच अज्ञात बदमाशों ने हथियार के दम पर 70 हजार रुपये की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।घटना करीब 3 बजे की बताई जा रही है।दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके के लोगों में भी भय का माहौल देखा जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक आरोहण फिनांसियल प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड कर्मचारी मिथलेश कुमार केशरी बिहारीपुर गाँव से पैसे का कलेक्शन कर लौट रहे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब सत्तर हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया।वहीं फील्ड कर्मचारी ने बताया कि पैसे का कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे तभी एक वृद्ध ने रुकने का इशारा किया,मैंने अपनी गाड़ी को नही रोका तो जबरन हैंडल पकड़कर बैठ गया देखते ही देखते दो से चार अन्य युवक भी वहां पहुंच गए,वहीं एक ने देशी कट्टा निकाल दिया और गोली मार देने की धमकी दी।तभी मेरे और बदमाश के बीच खींचातानी भी होने लगी फिर एक ने मुझसे बैग छीन कर मुझे नदी में धकेल दिया।आपको बता दें कि मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र में लूट,छिनतई जैसी घटनाएं आम हो गयी है।दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया जा रहा है।अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ निकल चुका है। वहीं सूचना पर पहुंची मधुसूदनपुर ओपी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही मामले पर ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है,वहीं घटनास्थल के पास लगे सी सी टी वी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।लिखित शिकायत मिलने पर बदमाशों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें