पत्नी ने पीट-पीट कर पति को किया अधमरा फिर गहने जेबरात लेकर प्रेमी संग हुई फरार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसौनी गांव में एक महिला ने अपने ही पति को लोहे की रॉड से पीट पीट कर अधमरा कर दिया और फिर आभूषण एवं रुपए लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। जख्मी पति का पहचान सिसोनी गांव का देवेंद्र पासवान के रूप में हुई है। इस संबंध में पीड़ित पति ने थाने में आवेदन देकर पत्नी सुंदर देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि मेरे चार बच्चा है और हम अपने बच्चे और पत्नी के साथ प्रदेश में रहते थे।लेकिन चार माह पूर्व से घर पर रह रहे है। इसी बीच शनिवार को जब हम खाना खाकर सो गए तो रात करीब दो बजे मेरी पत्नी लोहे के रॉड से अचानक से मेरे उपर हमला कर दी। इस हमले में मेरा सिर फट जाने से काफी खून निकलने से मैं बेहोश हो गया। इस से पूर्व जब मेरी छोटी बेटी रोने लगी तो उसने कहा कि चुप हो जाओ नही तो तुम्हे भी मार देंगे। फिर वे आभूषण, कागजात और रुपए समेट कर भाग निकली। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का बासोपट्टी थाना क्षेत्र के एक लड़का से अवैध संबंध है। महिला पिछले चार पांच महीनो से चोरी छिपे उक्त युवक से बात किया करती थी। जिसे लोकलज्जा बस बेचारे पति बर्दाश्त करते आ रहा था। अपने प्यार के चक्कर मे साजिश करके महिला ने अपने पति के उपर जान से मारने के उद्देश्य से हमला की है। घटना के बाद महिला की पुत्री ने भागकर पड़ोसी को इस बात की जानकारी दी। परोस के लोग आए तो उन्हें गंभीर रूप से घायल और बेहोशी की स्थिति में उठाकर सीएचसी उमगांव ले जा कर में भर्ती कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया है कि मामले की जांच किया जा रहा है। दोसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें