मंत्री ने दिखा दिया आईना, हम कहते थे तो मिर्ची लगती थी भीष्म पितामह को – शक्ति यादव!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने दिलीप जायसवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिना पैसे का बिहार में काम नहीं होता है , यह बात हम कहते थे तो मिर्ची लगती थी सरकार को,दिलीप जायसवाल जो सरकार में मंत्री हैं उन्होंने आइना दिखा दिया ,यह साबित कर दिया है,, भीष्म पितामह चुप है” सझा सरकार है बिहार में, जब मैं भ्रष्टाचार पर आवाज उठाता था तो लोग चुप्पी साथ देते थे जैसे बेचैनी की गोली खा लेते थे,, पूर्णिया के जमींदार को लाकर यहां पर अच्छे पद पर बैठा दो लेकिन संस्थागत भ्रष्टाचार को कोई रोक नहीं सकता,””

बाइट – शक्ति यादव प्रवक्ता आरजेडी

Leave a Comment

और पढ़ें