ग्रामीण विकास पदाधिकारी के अपहरण की शिकायत के बाद मचा हड़कंप, पुलिस ने कुछ ही घंटो में किया पर्दाफाश!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – रवि शंकर/अंकित त्रिपाठी!

:- खुसरूपुर के आरडीओ दीपक कुमार पाठक के अपहरण की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, अपहरण की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारी द्वारा टीम का गठन किया गया, जिसमें खुद रेल एसपी, बाढ़ के एसडीपीओ 2 अभिषेक कुमार के साथ कई थानाध्यक्ष शामिल थे,गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर मामले का उद्वेदन कर लिया गया, आरडीओ को बख्तियारपुर के एक होटल से सकुशल बरामद भी कर लिया गया है, मौके पर पहुंचे रेल एसपी ने बताया कि अपहरण का मामला संदेह के घेरे में है,इसकी जांच पड़ताल की जा रही है एवं आरडीओ से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट होगा अभी अधिकारियों ने इसका पूर्ण खुलासा नहीं किया है! सूत्रों के अनुसार मामला संदिग्ध है, आरडीओ का पड़ोसी से विवाद चल रहा है और संभव है की आरडीओ ने खुद ही साजिश रची हो! रेल एसपी ने भी मामले को संदिग्ध बताया है!

तथाकथित आर डी ओ फ़ाइल फोटो

वहीं दूरभाष पर पटना के ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया की मामला पुरी तरह फर्जी पाया गया है और दीपक पाठक ने खुद के ग्रामीण पदाधिकारी के पद पर चयन की बात भी परिवार से झूठ कहा था, और इसीलिए अपहरण की साजिश रची, दीपक नाम के किसी अन्य व्यक्ति का चयन ग्रामीण बिकास पदाधिकारी के तौर पर हुआ है, अतः उसने साजिश के तहत खुद के अपहरण की सूचना घर वालों की दी जिसके बाद उसके परिजन ने खुशरूपुर जीआरपी थाना में प्राथीमिकी दर्ज कराई, और पटना जिला पुलिस तथा रेल पुलिस ने सारे मामले का कुछ ही घंटे में पर्दाफाश कर दिया!

बाइट रेल एसपी

Leave a Comment

और पढ़ें