रिपोर्ट- अमित कुमार
राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के खाजेकला घाट पर एक युवक. नहाने के दौरान गंगा नदी मे डूबने से हुई मौत पुलिस और sdrf की टीम खोज बिन मे जुटी मौके पर परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
बताया जाता है की पटना सिटी के नून का चौराहा के रहने बाले 16 वर्षीय मोहम्मद साहिल गंगा स्नान करने अपने दोस्तों के साथ आया था लेकिन पानी का बहाव इतना तेज़ था की वो पानी के बाहर आया ही नहीं आनन फ़ानन मे स्थानीय पुलिस को बुलाया गया फिर sdrf की टीम मौके पर पहुंची और खोज बिन की लेकिन अभी तक मोहम्मद साहिल का कोई आता पता नहीं चला है
बाइट : – पारिजन
बाइट प्रभात रंजन सक्सेना
खाजेकला si पुलिस