मुजफ्फरपुर- डीएवी खबड़ा में शैक्षणिक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी

डीएवी मुजफ्फरपुर क्षेत्र में डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस नई दिल्ली के तत्वाधान में डीएवी मुजफ्फरपुर जोन के सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी के शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा में संपन्न हुआ। इस क्षमता संवर्धन कार्यशाला का उ‌द्घाटन डीएवी मुजफ्फरपुर क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी रमेश चंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यशाला में पहले दिन डीएवी मुजफ्फरपुर जोन से जुड़े स्कूलों के सभी सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी के के शिक्षकों के उत्कृष्ट शिक्षण हेतू विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक पद्धतियां जैसे भाषा विज्ञान की महत्ता, गद्य एवं पद के विभिन्न अनुप्रयोग, शुद्ध शुद्ध लेखन कला, शब्दों के चयन, कहानी लेखन क्षमता का विकास, सामाजिक विज्ञान की सुगमता, नई शिक्षा नीति का व्यापक अनुप्रयोग, स्ट्रेस मैनेजमेंट, अंग्रेजी भाषा के अनुप्रयोग इत्यादि बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गई एवं दोनों ही विषयों के रिसोर्स पर्सन्स ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों में शैक्षणिक क्षमता के विकास हेतू विभिन्न प्रकार के गुरो से रूबरू कराया। कार्यशाला के दूसरे दिन समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य विदू शेखर पांडे ने सभी रिसोर्स पर्सन तथा उपस्थित शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अब शिक्षकों को कार्यशाला अधिगम के द्वारा ही विद्यार्थियों को शिक्षित करना होगा।
यह क्षमता संवर्धन कार्यशाला डीएवी पब्लिक स्कूल के क्षेत्रीय निदेशक एस. के. झा बिहार क्षेत्र ‘ए’ के दिशा-निर्देशों व मुजफ्फरपुर जोन के एआरओ रमेश चंद्र शर्मा के मार्गदर्शन मे संचालित किया गया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा के प्राचार्य ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के क्षमता संवर्धन हेतू उपयोगी सिद्ध होगा, जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा, डीएवी तथा शिक्षकों को उत्कृष्ट एवं बेहतर प्रशिक्षण हेतू लगातार प्रयासरत रहा है और इसी क्रम में यह दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला के द्वारा शिक्षकों को मानसिक एवं तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जा रहा है, जिससे बच्चों में बेहतर से बेहतर शिक्षा एवं उत्कृष्ट कौशल की क्षमता विकसित होगी। प्रशिक्षण शिविर के दौरान डीएवी सीतामढ़ी, डीएवी रुन्नीसैदपुर, डीएवी नरहा, डीएवी बखरी, डीएवी मालीघाट, डीएवी खबड़ा, डीएवी काँटी के सभी संबंधित विषयों के शिक्षक शामिल हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें