पंकज कुमार जहानाबाद ।
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार जहानाबाद पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहां की विपक्ष के द्वारा भ्रामक प्रचार प्रसार करना नियति बन गया है। विपक्ष अगर भ्रामक प्रचार कर आम लोगों को दिग्भ्रमित नहीं करता तो एनडीए को लोकसभा के चुनाव में 50 से 60 सीट अधिक आती। उन्होंने कहा कि विरोधियों के द्वारा लगातार प्रचार किया गया कि आरक्षण खतरे में है, संविधान खतरे में है। लेकिन उनको यह समझना चाहिए जब से देश में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है तब से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचार को आगे बढ़ाया गया है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर प्रधानमंत्री ने पंच तीर्थ बनाया है जो पर्यटक स्थल के रूप में जाना जा रहा है। जीतन मांझी ने कहा कि आज देश की जनता को लगने लगा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करनी चाहिए क्योंकि इनके नेतृत्व में ही देश आगे बढ़ा है। कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया गया,राम मंदिर का निर्माण हुआ। वही पूर्णिया उपचुनाव में हुए एनडीए के हार के सवाल पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विपक्ष चुनाव में हारती है तो ईवीएम पर सवाल खड़ा करती है जीतती है तो चुप रहता है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में प्रदर्शन थोड़ा कमजोर था। न कि एनडीए कमजोर है। एनडीए आज भी मजबूत है और आने वाले चुनाव में और बेहतर प्रदर्शन करने वाला है। हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर एक बार फिर दो टूक जवाब दिया है उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बिहार या अन्य राज्य को विशेष राज्य की दर्ज नहीं मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष पैकेज बिहार को दिए हैं और आगे भी देने के लिए अस्वस्थ किए हैं। विशेष पैकेज बिहार को आने वाला समय में और मिलेगा जिससे बिहार में विकास की गति तेज होगी।
Byte – जीतन राम मांझी,केंद्रीय मंत्री,भारत सरकार