रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित राजनगर थाना क्षेत्र के तेरह नंबर रेलवे क्रासिंग दास टोले के युवक को दो युवकों ने देखते ही देखते गोली मारकर दिया। यहां ये कहना ग़लत नहीं होगा कि मधुबनी में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। बेखौफ अपराधी ने आज रात के 8:20 बजे के करीब दास टोले में विजय कुमार दास नमके युवक को गोली मार दी गई। गोली लगने से घायल युवक को आसपास के लोगों के सहयोग से परिजनों ने नजदीक के मधुबनी सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में घायल युवक को भर्ती कराया गया। जहां धायल युवक का इलाज जारी है। वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने बताया है कि युवक को गोली दाहिने हाथ में लगी है। गोली युवक के हाथ को चीरते हुए आर पार निकल गई है। गोली चलने की वारदात से आसपास के क्षेत्र में सनसनी व दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना पाकर राजनगर थाना पुलिस मौके पर पर पहुंच कर मामले की तहकीकात कर रही है।
बाइट– घायल युवक विजय
बाइट– चिकित्सक