आकाशी आफत से एक युवक की गई जान, आधा दर्जन लोग झुलसकर हुआ जख्मी, कई मवेशी भी झुलसे!

SHARE:

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार

–जमुई गुरुवार की शाम जिले के विभिन्न जगहों बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग झुलस कर जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लगाया जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के दिघोई बहियार में गुरुवार की शाम बज्रपात की चपेट में आने से अंबा गांव निवासी बैरागी महतो का 18 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार बुरी तरह से झुलस गया. जिसे आनन फानन में परिजनों द्वारा में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जांचोपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Byte 01 परिजन

Join us on:

Leave a Comment