SDM दिलीप कुमार ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण!

SHARE:

रिपोर्ट -अरविंद कुमार!

समस्तीपुर सदर SDM दिलीप कुमार के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया जिसमे कुछ डॉक्टरो की अनुपस्थिति पाई गई SNCU का गहन निरीक्षण किया गया जिसमे सुचारु रूप से इलाज चल रहा है भोजन की गुटवत्ता भी सही है, साथ ही लैब का जाँच किया गया सभी सुचारु रूप से काम कर रही है अब लगातार जाँच और निरीक्षण चलता रहेगा ताकि सदर अस्पताल की गुणवत्ता मे सुधार लाई जा सके और आम जनों का शासमय सुचारु ढंग से अनवरत इलाज चलता रहे!

बाइट …SDM दिलीप कुमार समस्तीपुर

Join us on:

Leave a Comment