Search
Close this search box.

तीन लाख रुपये लूट मामले का समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टिंकु कुमार समस्तीपुर बिहार

 समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के भुसकौल व बखरी के बीच पान मसाला व्यवसायी के कर्मी से तीन लाख रुपये लूट मामले का पुलिस खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि विगत 27 जुलाई को जर्दा व्यवसाई के कर्मी से तीन लाख की लूट हुई थी। उस मामले में जर्दा व्यवसाय कर्मी ने पूसा थाना में लूट की घटना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। वहीं घटना के बाद पूसा थाना अध्यक्ष निशा भारती घटना के अनुसंधान में जुट गई थी। महज 7 दिनों में पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पूसा एसएचओ निशा भारती के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें तकनीकी टीम भी शामिल रही। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर संलिप्त अपराधियों की पहचान कर छापेमारी शुरू की गई। जिसमें 5 अपराधी पुलिस गिरफ्त में आए। घटना में लूटा गया 3 लाख रुपये में से 83 हजार रुपये की रकम बरामद कर ली गई है। साथ ही लूटी गई स्कूटी सह मोबाइल भी पुलिस के कब्जे में ले लिया गया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि जर्दा व्यवसाई के कर्मी राजा कुमार और टिंकू कुमार के दोस्तों ने ही मिलकर लूट की योजना बनायी थी। जिसके बाद पैसा लेकर जा रहे राजा और टिंकू के तीन अन्य साथी सुनसान जगह पर आकर इस घटना का षड्यंत्र रच अंजाम दिया। जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ राजा और टिंकू ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। तकनीकी अनुसंधान में ललन कुमार, चंदन कुमार और आशीष कुमार, जो राजा टिंकू के दोस्त हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया है और जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें