नगर परिषद् में लाखो की लागत से बना शौचालयो का बुरा हाल, लोगों को हो रही परेशानी!

SHARE:

रिपोर्ट- पियूष कुमार!

कैमूर में नगर परिषद् ने आम जनता को शौचालय की सुविधा देने के लिए बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण कराया था। लेकिन अब इन शौचालय की हालत बहुत खराब है। दरवाजे टूटे हैं, दीवार क्षतिग्रस्त है शौचालयों के बाहर व अंदर फैली गंदगी के कारण लोग इनका प्रयोग करना दूर उनके पास भी जाने से कतराते हैं। शौचालयों की बदहाल स्थिति कहीं न कहीं स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर के नंबर काटने का भी काम कर रही है। लाखों खर्च कर शहर में बनाए गए शौचालय अनुपयोगी हो गए हैं बात करें कैमूर की तो यहां भी शौचालय का हाल काफी बुरा है लगभग 2 साल पहले बने हुए शौचालय की स्थिति यह है कि ना उसमें ढंग से पानी की व्यवस्था और ना ही साफ सफाई देखने को मिलती है शहर के मुख्य शौचालय जैसे सदर अस्पताल, एकता चौक ,पटेल चौक ,रणविजय चौक और राजेंद्र सरोवर के शौचालय की स्थिति भी खराब है जिसमें शौचालय मूलभूत सुविधायो से वंचित है

बाइट – संजय उपाध्याय (कार्यपालक अभियंता नगर परिषद्, भभुआ )

बाइट – बबलू तिवारी ( नगर परिषद् अध्यक्ष,भभुआ)

Join us on:

Leave a Comment