बतौर मानव बल विद्युत विभाग में तैनात कर्मी को पीट कर किया अधमरा, सड़क किनारे फेंक भागे बदमाश, हालत नाजुक!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद में दिन प्रतिदिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण आम लोगों का जिना दुभर हो गया है। बीते रात्रि बिजली विभाग में कार्यरत मानव बल चंदन जब अपना काम समाप्त कर मखदुमपुर से अपने गांव लौट रहा था तो घात लगाए अपराधियों ने लुटपाट करने के उद्देश्य से जमकर मारपीट किया ।मारपीट के इस घटना में नौरु गांव निवासी मानव बल के पद पर कार्यरत चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदन कुमार का सर फट गया है। आसपास के लोग सड़क से गुजरने वाले राहगीर जब देखे कि चंदन कुमार सड़क के किनारे बेहोशी स्थिति में पड़ा हुआ है तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने परिवारजनों को सूचित किया। फिलहाल चंदन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। चंदन कुमार के दोस्त ने बताया कि वह सड़क पर उसे उतार कर मखदुमपुर लौट रहा था तो इसघटना सूचना मिली ।फिलहाल चंदन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली थी इस घटना के बाद बिजली विभाग के मानव बल में काम करने वाले लोगों के बीच भय एवं दहशत का माहौल कायम हो गया है ।

वाइट अखिलेश कुमार दोस्त

Join us on:

Leave a Comment