इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट में भ्रष्टाचार का आरोप, सरपंच ने खोला मोर्चा!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर के इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, जिसके खिलाफ स्थानीय शेरपुर पंचायत के सरपंच ने मोर्चा खोल दी है.. स्थानीय सरपंच नंदन कुमार झा ने बताया कि नेशनल परमिट वाले ट्रकों से काम लिया जा रहा है जो अवैध है .. स्थानीय वाहनों को गैस सिलेंडर लोडिंग का काम नही दिया जा रहा है इससे स्थानीय ट्रांसपोर्टरो में आक्रोश पनप रहा है जो कभी भी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है.. सरपंच नंदन कुमार झा ने कहा कि इंडियन ऑयल बॉटलिंग के ट्रांसपोर्ट अधिकारी के मनमाने रवैया अपनाया जा रहा है… उसके बदले मोटी रकम का डिमांड किया जाता है जिसका विरोध स्थानीय ट्रांस्पोटरो ने जताया तो उसे काम देना बंद कर दिया गया है.. up, उत्तराखंड, केरल , नागालैण्ड , दिल्ली वाले नेशनल परमिट वाले गाड़ियों से काम लेना गैर संवैधानिक है .. अगर इसपर लगाम नही लगाया गया तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा … अभी इसका आंदोलन का आज श्रीगणेश हो रहा है.. और कुछ क्या कहा स्थानीय शेरपुर पंचायत के सरपंच नंदन कुमार झा ने आइये देखते है एक नजर कितना गंभीर आरोप लगाया है इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों पर..

बाइट :- नंदन कुमार झा स्थानीय सरपंच शेरपुर पंचायत

Join us on:

Leave a Comment