रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
जयनगर मंजिलों की तो फितरत ही ये होती है कि खुद उठती कभी नहीं आती है।समाज में मानव सेवा प्रथम अध्याय यह बात अखिल भारतीय रोटी बैंक के वार्षिक उत्सव सह सम्मान समारोह में समाज सेवी अमरनाथ प्रसाद, डीएसपी विप्लव कुमार, एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा , थाना प्रभारी सह डीएसपी अंकुर कुमार, क्रिप्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर मो नियाजी ,डा त्रिपुरारी प्रसाद, समाजसेवी संतोष अग्रवाल ,पहलाद पूर्व ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा की जयनगर रोटी बैंक 2 अक्टूबर 2018 से लगातार लगभग 6 सालों से शहर के विभिन्न जगह घूम-घूम कर गरीब, पीर फकीर साधु संत निसहाय भूखे लोगों को भोजन करवाती है। यह कार्य अनमोल एवं सबसे बड़ा कार्य है आज के भौतिक युग में सभी अपने कामों में व्यस्त है। मगर रोटी बैंक की टीम के द्वारा लगातार नॉनस्टॉप सेवा के तहत भूखे को खाना खिलाने का काम सहित समय-समय पर रक्तदान एवं कोरोना कल सहित अन्य विषम परिस्थितियों में रोटी बैंक की टीम के द्वारा मानव सेवा में जुड़कर पूरे भारत में एक नया इतिहास लिख दिया है । पूरे भारत के रोटी बैंक की तारीफ प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में किया था। कौन बनेगा करोड़पति शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में रोटी बैंक को बुलाना यह दर्शाता मानव सेवा के पहले कदम पर रोटी बैंक की टीम सबसे आगे है। सोमवार को भारत के विभिन्न शहर अयोध्या प्रयागराज, रायपुर दिल्ली बनारस छपरा सीतामढ़ी सहित साथ विभिन्न शहरों से रोटी बैंक सहित समाज सेवा से जुड़े हुए मिथिला परंपरा के अनुसार संस्था का सम्मान रोटी बैंक के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा से जुड़े हुए सभी संस्था के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में मानव सेवा के कारवां को आगे बढ़ने का संकल्प लेकर देश सेवा में जुडने का निर्णय लिया। इस मौके पर संस्था के द्वारा शहर में भूख ना कोई सोए का नारा देते हुए अन्य की बर्बादी को रोकने की अपील आम लोगों से की गई इस मौके पर पूरे देश भर से आए 114 संस्था को मिथिला परंपरा के अनुसार पग दुपट्टा से सम्मानित किया गया।




