Search
Close this search box.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में ABVP का विरोध प्रदर्शन, तालाबंदी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन और विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अनिश्चित काल के लिए ताला बंदी किया गया. इस संबंध में दक्षिण बिहार प्रांत के सह मंत्री डॉ. राज पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से विश्वविद्यालय में लगातार छात्रों के साथ हो रहा अत्याचार और उनका शोषण कभी सहनीय नहीं होगा इसको लेकर विद्यार्थि परिषद अपना यह आंदोलन जारी रहेगा. वहीं दक्षिण बिहार प्रांत के राज्य विश्विद्यालय कार्य प्रमुख छोटू सिंह ने कहा कि विश्विद्यालय में तानाशाही का माहौल है विश्विद्यालय दलालों का अड्डा बन चुका है छात्रों कि मांगो को बिल्कुल भी नहीं सुना जा रहा है 2024-2028 में हो रहे नामांकन में पूरी तरह से धांधली किया जा रहा है. वही मौके पर मौजूद दक्षिण बिहार प्रांत के खेलो भारत आयाम सह संयोजक चंदन तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में आए दिन मार पीट की घटना आम हो गई है कही पे चोरी तो कही पे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है विश्वविद्यालय में सिक्यूरिटी गार्ड मूकदर्शक कि भूमिका में बने रहते है उनका काम सिर्फ कुलपति महोदय का गेट खोलना रह गया है. वही रोहतास से आए रोहतास जिले के विभाग संयोजक सूरज सिंह ने अपने जिले में हो रहे अवैध वसूली एवं भ्रष्टाचार पर ध्यान उत्कृष्ट करते हुए उनपे जल्द कार्यवाई की मांग की. बक्सर से आए बक्सर जिले के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा की विश्विद्यालय अंधे कानून की तरह कार्य करता है बक्सर जिले पर उसका बिलकुल भी ध्यान नहीं है बक्सर जिले में मौजूद महाविद्यालयों में आए दिन मनमानी एवं छात्रों से अवैध वसूली की जाती है उन्होंने वहा पर विश्विद्यालय कि एक केंद्र बनाने कि मांग को रखा. वही मौजूद छात्रा लवली ने कहा की छात्राओं से नामांकन में एवं महाविद्यालय में आए दिन अवैध वसूली होती है आवाज उठाने पर प्रोफेसर्स द्वारा नंबर काट लिए जाते है छात्राओं कि आवाज को बिल्कुल भी नही सुना जाता. मौके पर भोजपुर विभाग के विभाग संयोजक ऋतुराज चौधरी, जिला संयोजक अनूप सिंह, अक्षत पांडेय, प्रियांशु शुभम, हिमांशु रंजन, निखिल राज, विराज सिंह, शौर्य पाठक, रितेश उपाध्याय, राहुल कुमार, उज्ज्वल तिवारी,अभिनंदन मिश्रा, धीरज सिंह, रितेश चौधरी, समीर सिंह, प्रियांशु पांडेय, चंदन कुमार, अनीश सिंह, राहुल राय, सचिन राय, नीतीश सिंह, रोहित कुमार, विक्रांत ओझा, प्रमोद कुमार, रोहित राज, आनंद तिवारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद रहे ।।

  1. स्नातक सत्र (2024-2028) के नामांकन सूची मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी हो एवं 75% छात्रों को उपस्थिति किसी भी परिस्थिति में अनिवार्य हो।
  2. छात्र संघ चुनाव की तिथि अभिलंब घोषित हो।
  3. व्यवसायिक पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो।
  4. सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में छात्रों से हो रही अवैध वसूली बंद हो।
  5. जिस महाविद्यालयों के पदाधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए हैं उन्हें तत्काल पद मुक्त कर एवं उन पर अभिलंब उचित कार्रवाई हो ।
  6. शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय में क्षेत्रीय कार्यालय को पुनः शुरू किया जाए तथा सुलभ संचालन हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए।
  7. स्नातकोत्तर में सभी विषयों की सीटो की संख्या में वृद्धि किया जाए तथा सभी जिलों के अंगीभूत महाविद्यालयो में स्नानकोतर की पढ़ाई शुरू किया जाए।
  8. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित हों।
  9. व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्राओं को कन्या उत्थान की राशि मिलना सुनिश्चित हो ।
  10. सभी महाविद्यालय में एक समान नामांकन एवं परीक्षा शुल्क लागू हो।
  11. सभी महाविद्यालय में सभी विषयों के स्थाई शिक्षक भेजा जाए।
  12. स्नातक सत्र (2023-27) छात्राओं तथा sc/st छात्रों का पैसा को जल्द से जल्द वापस किया जाए।
  13. विश्वविद्यालय में एक व्यक्ति एक पद लागू हो ।
  14. बक्सर जिले में महिला महाविद्यालय खोलने की पहल की जाय ।
  15. विश्वविद्यालय परिसर सहित सभी महाविद्यालयो में आधारभूत और मूलभूत सुविधाओं के कमी को दूर किया जाय ।
  16. विश्वविद्यालय परिसर में आये दिन हो रहे अपराधिक घटनाओं पर रोक लगे एवं संलिप्त दोषियों पर करवाई हो ।
    17.सभी कर्मचारियों के वेतमान में उचित वृद्धि की जाय ।
  17. N.S.S., N.C.C. एवं खेल गतिविधियों में अपने विश्वविद्यालय के prti7

Leave a Comment

और पढ़ें