पंकज कुमार जहानाबाद ।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद द्वारा जैव विविधता प्रबंधन समितियों का ऑनलाइन सम्मेलन में मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार डॉ. प्रेम कुमार के संबोधन में जहानाबाद जिले में जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार के नेतृत्व में अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर शामिल हुए ।
सर्वप्रथम माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा राज्य स्तर पर कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग 20 हजार जन प्रतिनिधियों को शामिल होने का अपील किया गया था जिसमे लगभग एक हजार से उपर लोगों द्वारा ऑनलाइन सम्मेलन में शामिल हुआ गया। उन्होंने बताया कि सरकार की इस मुहिम में जुड़ कर पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य है कि सुखे हुए तालाब, आहार, पइन, कुऑ इत्यादि को संरक्षित कर उसका जीर्णोद्धार करना है। साथ ही पानी को संरक्षित करने हेतु सोख्ता का निर्माण, अधिक से अधिक पौधा रोपण कार्य तथा नदियों में कचड़ा रहित बनाना है। इसके लिए प्रशासन के साथ साथ अन्य लोगों को भी आगे आने का अपील किया गया है।
उक्त अवसर पर की जिलों के जिला एवं प्रखंड स्तर पर गठित जैव विविधता प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा भी अपना अपना मंतव्य साझा किया गया।
उक्त ऑनलाइन सम्मेलन में जहानाबाद जिले से उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार के साथ साथ वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वंदना कुमारी, निदेशक, डीआरडीए सह वरीय उप समाहर्ता शिल्पी आनंद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि सिन्हा सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।