रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना- विश्व शांति के संदेश लेकर प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के जत्था को वरिष्ठ पत्रकार सुधीर कुमार मधुकर एवं समाज सेविका नर्मता आनंद ने हरी झंडी दिखाकर दानापुर स्टेशन से रबाना किया । जिसमे भारत समेत दर्जनों दूसरे देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है । राष्ट्रीय युवा योजना एवं प्रोजेक्ट प्वाइंट की ओर से राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 26 से 30 जून 2024 तक कामारेडी तेलंगाना में आयोजित है । टीम लीडर हीरालाल ने बताया कि शिविर में हम एक दूसरे की रहन सहन , खान पान , सँस्कृतिक सभ्यता से अवगत होंगे साथ ही प्रशिद्ध लोक कला कजरी, छठ पूजा , होली, कजरी का प्र्दशन करेंगे । भारत दुनिया का युवा देश है हम युवाओं के बल पर भारत की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे । उन्होंने युवाओं से अपील किया कि जात पात एवं धर्म की भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र का निर्माण में योगदान करें । जन्म के समय हर मनुष्य जैविक और दैविक रूप से समान होता है हम अपने आवश्यकता के अनुसार उसे जाति और धर्म में ढालते है । हमें सभी धर्मों के प्रति सम्मान और सभी जीवों के प्रति करुणा के भाव रखना होगा । मौके पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन पाटलिपुत्र यूनिट की ओर से सभी स्वयंसेवको को मेडल, तिरंगा पट्टा देकर सम्मानित किया गया । यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर , पाटलिपुत्र यूनिट के उपाध्यक्ष सत्यकाम सहाय, पवन अग्रवाल, रजनीश कुमार, मोहन कुमार, अशोक नागवंशि , सुरेश प्रसाद, लाइफ लाइन औक्सीजन बैंक के सचिव शिशुपाल , यूथ एजेंडा के सुधीर कुमार, हिमांशु शर्मा, सुमित कुमार मौजूद रहे ।जत्था में सन्नी कुमार,प्रकाश कुमार, शत्रुध्न कुमार, विकाश कुमार,अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, दिलिश कुमार, सोनम कुमारी, नन्दन कुमार, शिबम कुमार, मयंक राठौर, श्रुति कुमारी, प्रतिक्षा रानी, खुशी कुमारी, प्रिया शरण , नवनीत राव, संदीप, अखिल,सुमित, शैल परिहार, गंगा , आर्यन शामिल है