पेपर लीक का जबाब तेजस्वी को सामने आकर देना होगा ट्वीट से उपाय नहीं – विजय सिन्हा!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पेपर लीक मामले में तीखा प्रहार करते हुए कहा कि”वाह रे जंगल राज के युवराज”क्या तेजस्वी यादव एक प्रतिपक्ष के नेता होने के नाते सिर्फ ट्वीट से ही जवाब देंगे” उनको सामने आकर जवाब देना होगा, क्वेश्चन लिक मामले में क्या संबंध है आपके प्रीतम और सिकंदर के साथ क्या संबंध है आपके परिवार के साथ उनका क्या संबंध है, प्रशासन अपना काम कर रही है ,बैंक लूट मामले में लोग देख रहे हैं कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को एनकाउंटर किया “घायल हैं, जो लोग अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे वह छोड़े नहीं जाएंगे उनकी दुर्दशा तय है””

बाइट – उपमुख्यमंत्री विजय कुमारसिंह

Join us on:

Leave a Comment