रिपोर्टर– राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक नेताओं एवं समर्थको ने पार्टी का 85 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया। मधुबनी जिला सहित पूरे देश व राज्य में पार्टी समर्थको के द्वार स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिले मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य कामरेड प्रेम कुमार झा ने कहा की 19 मार्च 1940 को महान क्रांतिकारी देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस रामगढ़ में समझौता बाद विरोधी सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि साम्राज्यवाद के विरुद्ध समझौता विहीन अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही सम्राज्यवाद के विरुद्ध संघर्ष का आह्वान किया था। नेताजी के बताए रास्ते का भारत, उनके बताए गए भारत का पूर्णनिर्माण, नेताजी के आदर्शो को प्रचार प्रसार एवं युवाओं में राष्ट्रीयता और देशभक्ती विकसित करना, भारतीय परिस्थितियों में भारतीय समाजवाद का स्थापना करना,साम्राज्यवाद और फासीवाद के खिलाफ संघर्ष मजबूत करना जन विरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने के संकल्प लेने की जरूरतहै। हम सभी को पार्टी के 85 वां स्थापना दिवसके मौके पर नेताओ जी के विचारों को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने को लेकर संकल्प लेने की जरूरतहै। वही स्थापना सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक बेचन राम ने कहा आज नेताजी सुभाषवादी विचार को मधुबनी जिले के हर घर में पहुंचाने और भ्रष्टाचार सामंतवाद को जर से खत्म करने के लिए कार्य करने की जरूरत है। उन्होने जिले के लोगो को आहवान किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुर कर देश मे व्याप्त जुर्म, तानाशाही, पूंजी बाद का बढते प्रभाव को खत्म करने के लिए आगे आए। स्थापना दिवस कार्यक्रम को पंचू पासवान, गुड्डू मंडल, शिवनंदन पासवान, अखिलेश झा, राम लखन पासवान ,शुभलाल मंडल ,कपिल यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर पार्टी समर्थको के द्वारा पुष्प अर्पित कर और माल्यार्पण के साथ किया गया। पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम मे दर्जनों लोगो ने भाग लिए।




