एस बी एस एस महाविद्यालय बेगूसराय में ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट का प्राचार्य ने किया उद्घाटन!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

एस बी एस एस महाविद्यालय बेगूसराय में आज विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक प्रथम समेस्टेट 2024-28 के नामांकन के जारी सूची का ऑनलाइन नामांकन हेतु वेबसाइट महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने उदघाटन किया । उदघाटनीय संबोधन में प्राचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रथम सूची में महाविद्यालय हेतु लगभग 4800 छात्र छात्राओ को आमंत्रित किया गया है जिन्हें महाविद्यालय वेबसाइट www.sbsscollegebegusarai.com पर दिनांक 24.05.24 से 04.07.24 तक अवश्य करा ले तिथि समाप्ति के बाद उनका नामांकन का कोई भी दावा नहीं रहेगा नामांकन सिर्फ़ ऑनलाइन मोड पर ही होगा किसी के झासा में छात्र या अभिभावक नहीं आये ।
इस उद्घाटन समारोह में शिक्षक डॉ संजय भगत, डॉ अमित कुमार गुंजन, डॉ अरमान आनंद, डॉ धनंजय कुमार शिक्षकेतर कर्मियों में तकनीकी सहायक महाशंक़र वर्मा , धीरज कुमार, राजीव कुमार, मुकेश कुमार ,स्वाति कुमारी ,रामसेवक कुमार , अरुण मालाकार,समीर कुमार, सलित कुमार झा, भानु चौधरी ,कारी सिंह आदि उपस्थित थे

Join us on:

Leave a Comment