लोगों की समस्याएँ सुन उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने अधिकारीयों को त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश!

SHARE:

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

लखीसराय। दो दिवसीय दौरे पर बिहार के डिप्टी विजय कुमार सिन्हा लखीसराय में है। जहां उन्होंने बीजेपी प्रधान कार्यालय में आयोजित जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। जनकल्याण संवाद कल्याण कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए और संबंधित अधिकारी को जल्द निपटारा करने का आदेश दिया।इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रति पक्ष तेजस्वी यादव पर हमलावर दिखे। उन्होंने नीट पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि बिहार में छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे मानसिकता को पोषित करने वाले राजद के लोग अपनी विचारधारा को स्थापित करना चाहते है और एनडीए की सरकार इस विचारधारा को समाप्त करेगी। उनके मानसिकता पर दबिश भी बढ़ाएगी और कार्रवाई भी करेगी। वहीं पुल गिरने वाले मामले पर विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भटकाने का काम कर रहे है। मोतिहारी में जो पूल गिरा है,वो पूल उनके माता-पिता के सरकार में ही बनी थी। वो पूल 36 साल पूराना है। इसी तरह नीट परीक्षा पत्र लिक मामले में ही तेजस्वी यादव के पीए प्रीतम शामिल हैं, वावजूद इसके सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।

बाइट – विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार।

Join us on:

Leave a Comment