रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
तीन ट्रेलर में समान लाद कर ले गई पुलिस
मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत गांव में 10 मई की रात एक साथ चार हत्या को अंजाम देने वाले वाले हत्यारोपी पवन महतो के घर कुर्की जब्ती करने कय थाने की पुलिस पहुंची। झंझारपुर एसएचओ रंजीत कुमार, आरएस थाना के एसएचओ अरविंद कुमार, सकतपुर के एसआई रंजय कुमार सिंह, झंझारपुर थाना के एसआई नीतीश कुमार, धीरज कुमार सहित महिला एवं पुरुष पुलिस बल पहुंची हुई। हत्यारोपी के घर के बाहर 6 पुलिस वाहन और जेसीवी एक साथ पहुँची। कुर्की जब्ती की पुलिसिया कार्रवाई को देखने गली और सड़क पर भारी भीड़ लग गई। पुलिस द्वारा आरोपी के घर से कई समान निकाला गया। कुल तीन ट्रेलर सामान लादकर पुलिस थाना ले गई। समाचार प्रेषण तक हत्यारोपी के मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी थी। इस बाबत एसएचओ रंजीत कुमार ने बताया कि कुर्की जब्ती का आदेश कोर्ट से मिला हुआ है। ठीक तरीके से आदेश के अनुरूप कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आवाम गांव के रहने वाले पवन महतो का ससुराल झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत गांव है। 10 मई की रात वह अपने ससुराल में अपनी पत्नी दो मासूम बेटी एवं सास की निर्मम हत्या कर दी थी। मामले में हत्यारोपी पवन महतो की माँ बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया। अंततः गिरफ्तार नहीं होने की दशा में कुर्की जब्ती की करवाई की गई है। हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने वाले संतोष महतो ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपने हत्यारोपी बहनोई के चाचा की भी इस मामले में संलिप्तता रहने का आरोप लगा चुके हैं।




