रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना के नरियार इलाके में किशोर को कमरे में बंधक बनाकर पिटाई और थूक चटवाने का आपत्तिजनक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। इससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने वीडियो में किशोर की पिटाई करते दिख रहे दो आरोपितों को चिह्नित किया है। इनमें से एक आरोपित और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित और पीड़ित स्कूली छात्र बताए गए हैं। वायरल वीडियो को आधार बनाकर मोतीपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
वायरल वीडियो में बंद कमरे में बोरे पर एक किशोर बैठा है। एक अन्य किशोर हाथ में बांस का करची लिए है। वह किशोर को करची और थप्पड़ से मार रहा है। इसके बाद किशोर से पांव पर थूक कर चटवाने के साथ धार्मिक नारे लगवा रहा है। वीडियो में एक अन्य लड़के की आवाज भी है। संभवतः वह घटना का वीडियो बना रहा है। मैं इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता हूँ। वीडियो वायरल होने के बाद तनाव के मद्देनजर मोतीपुर थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। मोतीपुर थानेदार राजन कुमार पांडेय ने कहा-किशोर से मारपीट करने वाले को हिरासत में लिया गया है। आरोपित किशोर ने पुलिस को बताया है कि क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर उसने पीड़ित के साथ मारपीट की है। एक आरोपित और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ गांव में कैंप कर रही पुलिस, चार थानों की पुलिस गश्त पर