भारी मात्रा में नेपाल निर्मित शराब के साथ तीन बाइक व दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक फरार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 1050 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब व 16 बोतल मेकडोल विदेशी शराब बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि थाना क्षेत्र के हत्थापुर माली टोल नहर के रास्ते शराब की बड़ी खेप लेकर तस्कर जा रहा है। थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दल बल के साथ सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई को लेकर वहां पहुँच कर घेराबंदी कर दो युवक के साथ तीन बाइक सहित नेपाल निर्मित देशी विदेशी शराब जब्त किया है। जबकि एक शराब तस्कर मौके का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार शराब तस्कर का पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के पतौना गांव का जीवन कामत व मानसिंहपट्टी गांव निवासी पप्पू कुमार मंडल के रूप में किया गया है। वही फरार शराब तस्कर का पहचान पतौना गांव का राम उदगार शर्मा के रूप में बताया गया है। फरार तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं शराब सहित बाईक को जब्त करते हुये मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की शराब तस्कर के उपर पैनी नजर रखी जा रही है। कोई भी असमाजिक गतिविधि में संलिप्त पुलिस की नजर से बच नही सकता है। गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत मे भेजने की तैयारी किया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment